फेडरेशन ऑफ RWA में 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, अध्यक्ष पर घमासान

ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ RWA में 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, अध्यक्ष पर घमासान

फेडरेशन ऑफ RWA में 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, अध्यक्ष पर घमासान

Tricity Today | नामांकन पत्र दाखिल करते हुए

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रविवार को फैडरेशन ऑफ RWA के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सदस्यीय चुनाव कमेटी की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इन पदों के लिए दाखिल किए नामांकन
अध्यक्ष पद पर जितेंद्र शर्मा और  देवेंद्र टाइगर ने नामांकन किया। महासचिव पद के लिए ऋषिपाल भाटी ने नामांकन प्रस्तुत किया। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर भुवनेश गर्ग ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष के तीन पदों पर आलोक नागर, सुरेन्द्र शर्मा और सतीश भाटी ने नामांकन किया। सचिव पद के तीन स्थानों के लिए आलोक साध, योगेन्द्र मावी और कपिल भाटी ने नामांकन किया। वित्तीय सलाहकार के पद पर सुधीर ने नामांकन दाखिल किया। कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

नामांकन वापसी की लास्ट डेट 26 दिसंबर
अध्यक्ष पद पर दो नामांकन होने के कारण आने वाले 29 दिसंबर 2024 को चुनाव होगा। अन्य सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है, जिनकी घोषणा चुनाव कमेटी द्वारा अध्यक्ष पद के परिणाम के साथ की जाएगी। नामांकन वापसी की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2024 शाम 3 बजे तक निर्धारित की गई है।

यह लोग करेंगे देखरेख
नामांकन प्रक्रिया की देखरेख मुख्य चुनाव अधिकारी आरपीएस यादव (रिटायर्ड DIG, उत्तर प्रदेश पुलिस) के नेतृत्व में की गई, जिसमें चुनाव कमेटी के सदस्य कृष्णकांत सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य),  धर्मवीर सिंह (समाजसेवी) और बीरेश बेशला भी शामिल रहे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.