ग्रेटर नोएडा में स्कूल-कॉलेज खोलने का मौका, शुक्रवार से करें आवेदन

खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा में स्कूल-कॉलेज खोलने का मौका, शुक्रवार से करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा में स्कूल-कॉलेज खोलने का मौका, शुक्रवार से करें आवेदन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा शहर में नए स्कूल और कॉलेज खोलने का मौका है। विकास प्राधिकरण ने नर्सरी स्कूल, हायर सेकेन्ड्री स्कूल, धार्मिक स्थल और सामान्य संस्थागत भूखण्डों की योजना निकाली है। इस योजना में 29 भूखंड हैं। योजना में 25 दिसंबर से 20 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने संस्थागत भूखण्डों की योजना निकाली है। इसके लिए 25 दिसंबर से आवेदन किए जा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जो संस्थान, ट्रस्ट, एनजीओ स्कूल, हायर सेकेन्ड्री स्कूल, मैनेजमेन्ट, इंजीनियरिंग कालेज खोलना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2, 3, 36, 37, 10, 12, ओमिक्रान-1, ईटा-1,  2, स्वर्ण नगरी, नालेज पार्क-3 और 5 में हैं। योजना में शामिल 29 भूखण्ड 1000 वर्गमीटर से 40470 वर्गमीटर तक के हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का ब्रोशर, नियम और शर्तें प्राधिकरण की बेवसाइट पर देख सकते हैं। यह आवंटन सेक्टर की निर्धारित आवंटन दरों पर किया जायेगा। साक्षात्कार के जरिये आवंटित होने वाले भूखंडों के लिए आवेदन करते समय 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.