सभी एसीईओ के कामकाज का बंटवारा, IAS प्रेरणा सिंह को आते ही मिली अहम जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बदलाव : सभी एसीईओ के कामकाज का बंटवारा, IAS प्रेरणा सिंह को आते ही मिली अहम जिम्मेदारी

सभी एसीईओ के कामकाज का बंटवारा, IAS प्रेरणा सिंह को आते ही मिली अहम जिम्मेदारी

Tricity Today | IAS प्रेरणा सिंह

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जिसमें आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद सौंपा गया है। इस बदलाव के बाद सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों के बीच नई जिम्मेदारियों का आवंटन किया है। नई एसीईओ प्रेरणा सिंह को आते ही अहम जिम्मेदारी मिली हैं।

अन्नपूर्णा गर्ग : सिस्टम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य सूचना, प्रौद्योगिकी, विद्युत यांत्रिकी, रोड परिवहन व्यवस्था, आईआईटीजीएनएल, डीएमआईसी, वित्त, मार्केटिंग, वाणिज्य, उद्योग, संपत्ति, बिल्डर, विधि, आईजीआरएस और अतिक्रमण।

श्रीलक्ष्मी वीएस : उद्यान विभाग, शहरी सेवाएं, कार्मिक विभाग, मानव संपदा पोर्टल, स्वास्थ्य विभाग में गौशाला और डॉग आदि।

प्रेरणा सिंह : आईजीआरएस, जनसुनवाई, कौशल विकास, संस्कृति, ग्रेटर नोएडा मेट्रो, जल विभाग, सीवर विभाग, सिस्टम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और वाणिज्यक विभाग।

आशुतोष कुमार द्विवेदी : आवासीय संपत्ति, प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं की क्रियान्वयन, स्पॉट प्रबंधन समिति, स्पोर्ट्स सेल, सीएसआर संबंधी कार्य, ग्रुप हाउसिंग, कोऑपरेटिव सोसाइटी, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति, नोएडा और ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति, नाइट सफारी, हेलीपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.