ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर कराया गर्भपात, घर से निकाला बाहर

ग्रेटर नोएडा में विवाहिता पर ढाया जुल्म : ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर कराया गर्भपात, घर से निकाला बाहर

ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर कराया गर्भपात, घर से निकाला बाहर

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि दहेज में ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई। चोट लगने से विवाहिता का गर्भपात हो गया। मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सास समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

6 फरवरी 2024 को हुई थी शादी 
जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र के सुपरटेक सीजर सोसायटी निवासी सविता की शादी 6 फरवरी 2024 को आगरा के शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी निवासी योगेश प्रताप सिंह से हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। विवाहिता का पति और ससुर दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद पति और परिजन दहेज में ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। सास सतवती कम दहेज लाने का ताना देकर विवाहिता को परेशान करने लगी। इसकी शिकायत उसके पिता व परिजनों से की। जिस पर उसके पिता, भाई व रिश्तेदारों ने आकर उसे समझाने का प्रयास किया। जिस पर उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उसे आश्वासन दिया कि भविष्य में वह उसे शिकायत का कोई मौका नहीं देगा। कुछ दिन बाद वह फिर से दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

मुआवजा मिलने पर दिए 40 लाख रुपये 
पीड़िता के मुताबिक इस बीच उनके पिता को मुआवाजा मिला। ससुरालियों ने विवाहिता पर दबाव बनाया कि उसके पिता को मुआवजा मिल गया है। बेटी का घर बसा रहे, इस पर पिता ने ससुरालियों को करीब 40 लाख रुपये दे दिए। इन रुपयों से विवाहिता के पति कारोबार किया। लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वाले फिर से एक ऑडी कार व 10 लाख रुपए नकद लाने की मांग करने लगे। 

गर्भपात कराकर घर से निकाला 
विवाहिता ने मना किया तो उसने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके पेट में लात मारी तथा गर्भपात करा दिया। विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने पति योगेश प्रताप सिंह, तारा सिंह, सास सतवती व देवर रितेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.