Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद सामान
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने नारकोटिक्स सेल ने पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी अपार्टमेंट के अंदर हाईटेक गांजा की खेती कर नशे का कारोबार कर रहा था। आरोपी डार्क वेब के जरिए इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा, 163 ग्राम भांग (ओजी) और खेती में इस्तेमाल होने वाले बीज और खाद समेत कई केमिकल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
गमले में लगाए गांजे का पौधे
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बीटा दो थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ पनोरमा सोसायटी के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 1001 निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मेरठ जिले के दौराला गांव धंजू का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी गमले में प्रीमियम गांजे का पौधा लगाता है। जहां आरोपी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर घर के अंदर गांजा की खेती कर रहा था।
इंटरनेट से सीखी खेती
डीसीपी ने बताया कि आरोपी अंग्रेजी में पोस्टग्रेजुएट है। वह इंटरनेट का अच्छा जानकार है। उसने इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए भांग के पौधों की खेती करना सीखा। उसने विदेशी वेबसाइट सीड्समैन के जरिए ऑनलाइन मंगवाकर भांग के बीज मंगाए और पेपाल एप के जरिए भांग बेचकर पैसों का लेन-देन करता था। आरोपी ने अपने फ्लैट में एयर कंडीशनर की मदद से एक निश्चित तापमान पर फुल स्पेक्ट्रम प्लांट ग्रोइंग लाइट की मदद से भांग के बीजों को गमलों में रोपकर फसल तैयार की है।
60 से 80 हजार रुपये में बिकता है गांजा
डीसीपी ने बताया कि आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया कि बीज, खाद, रसायन, कीटनाशक और बिजली आदि का कुल खर्च जोड़ने के बाद एक पौधे पर करीब 5 हजार से 7 हजार रुपये का खर्च आता है। जिससे करीब 30 से 40 ग्राम ओजी प्राप्त होता है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 हजार से 80 हजार रुपए है। आरोपी इसे डार्क वेब के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचाता था। इस तरह आरोपी ने अपने फ्लैट में गांजे की खेती कर अवैध धन कमाया है और मुनाफा कमा रहा है।
कोहिनूर, ह्यूमिक एसिड, सल्फ्यूरिक लिक्विड है खास
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से करीब 2.070 किलोग्राम गांजा, 163.4 ग्राम ओजी, नीथा 1500 कीटनाशक, 500 एमएल की एक प्लास्टिक की बोतल, कोहिनूर, ह्यूमिक एसिड, सल्फ्यूरिक लिक्विड और खाद तथा फसल उगाने का अन्य सामान बरामद किया है। इसके साथ ही उसके फ्लैट से गमले, इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने का यंत्र, कांच के धूम्रपान पाइप, हुक्का पाइप और स्प्रे मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है।