Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक चीनी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नेपाल का नागरिक है, जबकि दूसरा आरोपी भारतीय है। पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी भारत की बड़ी और फेमस कंपनियों का डाटा हैक कर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी अब तक 500 से अधिक भारतीय लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं।
चाइना से नेपाल वाया ग्रेटर नोएडा है नेटवर्क
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान सू यूमिंग निवासी चीन, अनिल थापा मगर निवासी ग्राम मुच्चोक जिला खोरखा नेपाल और विनोद उर्फ अगस्तया भाटी निवासी कटहैरा दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भारत मे मौजूद फेमस कंपनियों का पसर्नल डाटा हैक करते थे। फिर भारत में रहने वाले लोगों के नाम पर गलत तरीके से सिम प्राप्त कर उस पर व्हाट्सअप डाउनलोड करते थे। इसके बाद सिम या व्हाट्सअप का प्रयोग कर लोगों को चाइनीज एप भेजकर साइबर ठगी करते थे।
चीनी नागरिक ने बिना वीजा भारत में किया प्रवेश
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया चीनी नागरिक ने बिना वीजा भारत में प्रवेश किया था। आरोपी नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था। इसमें आरोपी का साथ नेपाली नागरिक अनिल थापा मगर ने दिया था। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के दादरी के विनोद उर्फ अगस्तया भाटी ने चीनी नागरिक को जनपद में उसके रहने का ठिकाना तय किया।
आरोपियों के कब्जे से बरामदगी
इनके कब्जे से 4 पासपोर्ट, 531 सिम कार्ड फर्जी आई डी पर विभिन्न कम्पनियों के 2 ड्राइविंग लाइसेन्स, 9 मोबाइल फोन,10 क्रेडिट कार्ड, 2 डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, 2 आईडी कार्ड, 1 स्टाम्प मोहर,11435 नेपाली करेन्सी, 2 डॉलर, 5 दिराम, 150 थाईलैण्ड करेन्सी, 5 युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, 94710 भारतीय रुपये 3 चैक बुक, 2 मोबाइल चार्जर, 1 ईयर फोन, 1 डायरी, 1 पर्स, 1 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 1 एयर इण्डिया का टिकट, 1 शंघाई होंगेकिआओ का बोर्ड़िंग पास, 2 अदद बैग और एक 1 चश्मा बरामद किया गया है।