अब 16 मार्च को फ्लैट खरीदारों को सौंपेंगे रजिस्ट्री, लोगों को मिलेगा होली का तोहफा

सीएम योगी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव : अब 16 मार्च को फ्लैट खरीदारों को सौंपेंगे रजिस्ट्री, लोगों को मिलेगा होली का तोहफा

अब 16 मार्च को फ्लैट खरीदारों को सौंपेंगे रजिस्ट्री, लोगों को मिलेगा होली का तोहफा

Tricity Today | सीएम योगी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

Greater Noida News : सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा आगमन के कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। अब सीएम योगी 15 मार्च को ग्रेटर नोएडा नहीं आएंगे। योगी अब 16 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम सीधे सेक्टर पी चार स्थित सीनियर सिटीजन होम काम्पलेक्स सोसाइटी जाएंगे और फ्लैट खरीदरों को रजिस्ट्री सौंपेंगे।

अचानक हुआ सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव
आपको बता दें कि सीएम योगी सेक्टर पी चार स्थित सीनियर सिटीजन होम काम्पलेक्स सोसाइटी के करीब 100 फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री सौंपने आ रहे थे। कार्यक्रम को लेकर ग्रेटर नोएडा में तैयारियां चल रही थी। पुलिस और नोएडा प्राधिकरण सुरक्षा व्यवस्था में जमे हुए थे लेकिन अचानक से कार्यक्रम में बदलाव हो गया। सीएम योगी अब 15 मार्च की जगह 16 मार्च को आ रहे हैं।

प्राधिकरण अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण
बता दें कि आयोजन प्राधिकरण के द्वारा सोसायटी में ही कराया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव आदि ने सोसायटी का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया है।

27 साल बाद 845 फ्लैट खरीदार बनेंगे मालिक
जानकारी के मुताबिक, सीएम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीनियर सिटिजन सोसायटी के निवासियों से मुलाकात करेंगे। दरअसल 27 साल बाद सोसायटी को ओसी और सीसी जारी हुआ हैञ जिसके बाद लोगों को मालिकाना हक मिलने जा रहा है। करीब 845 फ्लैट खरीदारों को अब मालिकाना हक मिल जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.