Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक नामी कंपनी के नाम पर नकली प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली पाइप बरामद किया है। दावा है कि आरोपी नकली को असली पाइप बताकर उसे मार्केट में सप्लाई करता था।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम पाइप और आशीर्वाद पाइप के इन्वेस्टिगेशन फील्ड मैनेजर मनीष जिंदल ने पुलिस को सूचना दी कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड सी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बनाए जा रहे हैं। कंपनी मैनेजर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। वहां कंपनी मालिक अनिल मौर्य पुत्र चरणजीत मौर्य मिले। जब कंपनी परिसर की तलाशी ली गई तो वहां पर सुप्रीम पाइप, आशीर्वाद के नाम से बने हुए भारी मात्रा में पाइप मिले। इन पाइपों पर नकली मोहर लगाने वाली मशीन और पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन और सामग्री पुलिस ने मौके से बरामद की है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनिल मौर्या यहां पर काफी समय से नकली पाइप बनाकर बाजार में बेच रहा था। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मौके से बरामद सामान को भी जब्त कर किया गया है।