अपैरल पार्क में जून से शुरू होगा 40 फैक्टरी के निर्माण का काम, प्राधिकरण ने पूरी की मूलभूत सुविधाएं

जेवर एयरपोर्ट का असर : अपैरल पार्क में जून से शुरू होगा 40 फैक्टरी के निर्माण का काम, प्राधिकरण ने पूरी की मूलभूत सुविधाएं

अपैरल पार्क में जून से शुरू होगा 40 फैक्टरी के निर्माण का काम, प्राधिकरण ने पूरी की मूलभूत सुविधाएं

Tricity Today | Yamuna Authority

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले प्रोजेक्ट अपैरल पार्क में अगले महीने से 40 फैक्टरियों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवंटियों ने तैयारी पूरी कर ली है। इसी के साथ यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-29 में सड़कें, सीवर और बिजली के काम पूरे हो गए हैं।

92 प्लॉटों का आवंटन किया था
अपैरल पार्क का साइट ऑफिस तैयार हो चुका है। पार्क में रेडिमेड गारमेंट्स से जुड़ी इकाई लगेंगी। अलगे दो वर्षों में अपेरल को क्रियान्वित किया जाना है। जेवर एयरपोर्ट के पास देश का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक अपैरल पार्क बनाया जाना है। इसके लिए प्राधिकरण ने 92 प्लॉटों का आवंटन किया था, जिनमें 65 प्लॉटों का पजेशन हो चुका है। 30-40 प्लॉटों का नक्शा पास कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। 

टेक्सटाइल उद्योग के लिए साइट ऑफिस तैयार
इसी बीच अपैरल पार्क एसोसिएशन की ओर से इसमें टेक्सटाइल उद्योग के लिए निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए साइट ऑफिस भी तैयार हो गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठकुराल ने बताया कि बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी हुई थी।

70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेगा रोजगार
बैठक में अगले महीने तक 30-40 फैक्ट्रियों के निर्माण शुरू करने पर सहमति बनी है। 65 प्लॉटों के अलावा, जो अन्य हैं, उनका पजेशन भी अगले कुछ महीने में हो जाएगा। यहां जो भी यूनिट स्थापित की जाएगी, उसका कंट्रोल डिजाइन भी बनेगा। अपैरल पार्क तैयार होने के बाद यहां करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 70 फीसदी रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.