गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू, पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू, पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू, पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव

Noida News : गौतमबुद्ध नगर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। नोएडा के फेस-2 में स्थित फूल मंडी में वोटों की मतगणना की जा रही है। शाम तक नतीजा आ जाएगा कि अगला सांसद कौन बनेगा? सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना हो रही है। बताया जा रहा है कि 9:00 बजे तक पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी हो जाएगी और फिर ईवीएम की मतगणना होगी।

10 टेबल पर हो रही पोस्टल बैलट की गिनती
निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 14 टीम में बनाई गई है। ये 14 टीमें 10 टेबल पर पोस्टल बैलट से मतगणना कर रही है। पोस्टल बैलट के माध्यम से घर में बैठे बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान किया था, उनकी गिनती की जा रही है। इसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी। ईवीएम के वोटों की गणना के लिए 71 टीम गठित की गई हैं।

इन 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
  1. डॉ.महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी)
  2. डॉ.महेश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी)
  3. राजेंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  4. किशोर सिंह (नेशनल पार्टी)
  5. नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता)
  6. नारावेदश्वर (सुभाष पार्टी)
  7. भीम प्रकाश जिज्ञाशु (वीरो के वीर इंडियन पार्टी)
  8. मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  9. रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडियन पार्टी)
  10. राजीव मिश्रा (जयहिंद नेशनल पार्टी)
  11. कुमारी शालू (लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी)
  12. पराग कौशिक (निर्दलीय)
  13. महकार सिंह (निर्दलीय)
  14. मोहम्मद मुमताज आलम (निर्दलीय)
  15. शिवम आशुतोष (निर्दलीय)

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.