Greater Noida News : नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट हो और हादसा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। आए दिन कोई ना कोई लिफ्ट में फंसा हुआ मिलता है। लिफ्ट को लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बनाया था लेकिन यह अब सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है। आपको बता दें कि कल शाम एक 7 साल की मासूम लिफ्ट में फंसी रही उसे कोई बचाने नहीं आया। आखिर में बड़ी मुश्किल से एक निवासी ने देखा और उसे बचाया। इसी बीच आज ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में एक डिलीवरी बॉय करीब 17 मिनट तक फंसा रहा। किसी तरह उसने ऑर्डर करने वाले को कॉल किया तब जाकर उसे बचाया गया।
कब कहां की है घटना
शिवालिक होम सोसाइटी में रहने वाले अरविंद कुशवाहा ने बताया कि वह यहां पर करीब 8 साल से रह रहे हैं। यह सोसाइटी यूपीसीडा (UPSIDA) के अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप एक्सटेंशन-दो में आती है। आज दोपहर 2:00 उन्हें किसी सामान को रिप्लेस करना था इसके लिए डिलीवरी बॉय आया था। उसी दौरान डिलीवरी बॉय का कॉल आया कि वह लिफ्ट में फंस गया है। अच्छी बात यह रही कि उसके फोन में नेटवर्क आ रहे थे। उन्होंने तुरंत मेंटीनेंस टीम को कॉल किया और सातवें फ्लोर से डिलीवरी बॉय को बाहर निकल गया।
आए दिन होती रहती घटनाएं, कहां हैं जिम्मेदार
अरविंद ने बताया कि उनकी सोसाइटी में टोटल चार टावर है जिनमें आठ लिफ्ट लगी हुई है। सोसाइटी में हर दूसरे दिन कोई ना कोई लिफ्ट में फंसा रहता है। आज की घटना का समय 2 बजे के बाद था उस दौरान बच्चे स्कूल से भी आते हैं अगर कोई बच्चा लिफ्ट में फंस जाता तो कौन जिम्मेदार होता? उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर यूपीसीडा कई बार शिकायत दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी वह कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसने की घटनाओं से वह डरे हुए रहते हैं। जिसके साथ ऐसी घटना होती है उसी को एहसास होता है। वह कहते हैं कि वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लिफ्ट एक्ट को अमल में लाया जाए।