Greater Noida News : गर्मी के भयंकर प्रकोप के चलते गौतमबुद्ध नगर में परिषदीय विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग उठी है। आगामी 15 जून को समाप्त होने वाले ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से 30 जून तक भारी गर्मी पड़ने का अनुमान है। तापमान 40°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है।
गर्मी के कारण हो रही दिक्कतें
मौसम विभाग ने भी इस दौरान लू और भयंकर गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है। इन परिस्थितियों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दोपहर 1 बजे तक विद्यालय में रोकना उचित नहीं माना जा रहा है, क्योंकि इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
प्रतिनिधियों ने की यह मांग
गौतमबुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस समस्या को महानिदेशक स्कूली शिक्षा (लखनऊ) के समक्ष रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में भी 30 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है। हालांकि, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग ने पहले ही अपने संबंधित स्कूलों में क्रमशः 30 जून और 10 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है।