चैंबर और आवास को लेकर ब्रजेश पाठक ने दिया सहयोग का आश्वासन, कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

ग्रेटर नोएडा के वकीलों की डिप्टी सीएम से मांग : चैंबर और आवास को लेकर ब्रजेश पाठक ने दिया सहयोग का आश्वासन, कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

चैंबर और आवास को लेकर ब्रजेश पाठक ने दिया सहयोग का आश्वासन, कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

Tricity Today | डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वकीलों को शपथ दिलाते हुए

Greater Noida News : जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2024-25 के लिए बुधवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। समारोह में उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) ब्रजेश पाठक ने अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी, सचिव अजीत नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शास्त्री और अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा गया। मांग पत्र में युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला चैंबर एवं आवास, एलआरए कोर्ट एवं कॉमर्शियल कोर्ट को जिला न्यायालय परिसर में लाने, न्यायालय परिसर में 20 शौचालयों का निर्माण, महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच एवं बार रूम, न्यायालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं बहुमंजिला पार्किंग आदि की मांग की गई। 

मैं भी अधिवक्ता हूं-उपमुख्यमंत्री 
जिस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एडवोकेट ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी अधिवक्ता हूं, इसलिए अधिवक्ता के लिए चैंबर की उपयोगिता एवं उनके सामने आने वाली बाधाओं को भलीभांति समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि विधि मंत्री रहते हुए मैंने अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। लेकिन आज बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह भाटी ने चैंबर व आवास सहित तमाम मांगों का ज्ञापन मुझे दिया है। मैं उस ज्ञापन को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव तक पहुंचाने का काम करूंगा। जहां से आपकी मांगों को पूरा कराने का हर संभव प्रयास करूंगा।

वकीलों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय है और मैं अपने वकील साथियों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हूं। आप सब यह ध्यान रखें कि वकील समाज की सबसे विश्वसनीय कड़ी है। जब कोई व्यक्ति अपने भाई, पत्नी, मित्र आदि सभी रिश्ते खो देता है तो वह वकील के पास पहुंचता है और एक अधिवक्ता भी अपने सभी रिश्ते भूलकर उस व्यक्ति के विश्वास को हमेशा कायम रखने का हर संभव प्रयास करता है। इसलिए आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

सांसद ने मदद का आश्वासन दिया 
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी सभी मांगों को पूरा कराने में हर स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने महिलाओं के लिए क्रेच व महिला बार रूम बनवाने की घोषणा की।

ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना, दादरी नगर पालिका परिषद चेयरमैन गीता पंडित, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, वैभव मित्तल एडवोकेट, कालूराम चौधरी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, योगेंद्र भाटी एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट, राजेंद्र नागर एडवोकेट, ब्रह्म सिंह नागर एडवोकेट, रेशम चौधरी एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, सीमा भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, प्रेम राज पथिक, केके भाटी एडवोकेट, पंकज मावी एडवोकेट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.