ग्रेटर नोएडा में बिल्डर का प्रोजेक्ट ऑफिस किया सील, जानिए क्यों हुआ एक्शन

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर का प्रोजेक्ट ऑफिस किया सील, जानिए क्यों हुआ एक्शन

ग्रेटर नोएडा में बिल्डर का प्रोजेक्ट ऑफिस किया सील, जानिए क्यों हुआ एक्शन

Google Image | प्रोजेक्ट ऑफिस सील

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा डिफॉल्टर बिल्डरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने 14 करोड़ 64 लाख रुपये का बकाया जमा न करने पर फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर का प्रोजेक्ट ऑफिस सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन में बकाया जमा करने को लेकर कई बार बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था। लेकिन जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

लगातार दिए जा रहे थे नोटिस
दादरी के एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसे पिछले दो महीने से लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन उसकी तरफ से नोटिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था।एसडीएम ने बताया कि इसे देखते हुए ग्रेनो वेस्ट स्थित उसके ऑफिस और बैंक अकाउंट को सील करने की कार्रवाई की गई है, टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा यह पूरी कार्रवाई की गई।

10 से 12 और बिल्डरों को नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि 10 से 12 और बिल्डर हैं जो पिछले कई महीनों से पैसे नहीं चुका रहे हैं और कई बिल्डरों की आरसी पेंडिंग है। इन सभी बिल्डरों की पहचान की जा रही है और उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इनके बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, अगर ये लोग भी नोटिस नहीं मानते हैं तो इनके खाते और दफ्तर भी सीज किए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.