Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे कर यातयात सुचारू किया। इस मामले में बुधवार शाम मृतक के भाई ने थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रेस्क्यू कर ट्रक से निकाला
हाथरस जिले के रहने वाले 32 वर्षीय महेश कुमार मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा से ट्रक में सब्जी लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते हाथरस जा रहे थे। इसी दौरान 0 प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में आगे जा रहे दूसरे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसा काफी खतरनाक था। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रक के अंदर फंसे घायल को पुलिस और राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच करीब दो घंटे तक यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रहा।
उपचार के दौरान हुई मौत
घायल को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायल की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार शाम को उपचार के दौरान महेश की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई मोहर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।