ग्रेटर नोएडा में नकली एन्टी बायटिक दवाइयों को पैक करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

BIG BREAKING: ग्रेटर नोएडा में नकली एन्टी बायटिक दवाइयों को पैक करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा में नकली एन्टी बायटिक दवाइयों को पैक करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में नकली एन्टी बायटिक दवाइयों को पैक करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मेरठ में बनने वाली नकली दवाइयों को पैक करने वाली फैक्ट्री का औषधि विभाग ने भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री ग्रेटर नोएडा के कोतवाली इकोटेक-3 क्षेत्र में चल रही थी। जानकारी के मुताबिक नकली दवा बनाने वाले गिरोह के तार कुछ दिन पहले ही महारष्ट्र पुलिस द्वारा मेरठ के खरखौदा के धीरखेड़ा औद्यौगिक क्षेत्र में पकड़ी गई दवा फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह से जुड़े हैं। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया इस फैक्ट्री में पैक की जाने वाली दवाएं पूरे देश में में सप्लाई की जा रही थीं। 

मंगलवार 8 जून को मुंबई पुलिस से मिली सूचना पर औषधि विभाग मेरठ मंडल के आयुक्त वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा के औषधि निरीक्षकों के साथ नकली दवा पैक करने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई । वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में करीब 25 लाख रुपये की नकली दवा बरामद किए जाने की संभावना है। दवा बनाने के लिए काफी महंगी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। नकली सामान से मेरठ में यह एन्टी- बायटिक दवाएं तैयार की जाती थीं और फिर उन्हें यहां पर लाकर पैक किया जाता था। दवा बनाने का काम काफी समय से यहां पर चल रहा था। पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.