ग्रेटर नोएडा में डीएम आवास का करेंगे घेराव, DCP से मांगी परमिशन

15 अगस्त को किसानों का हल्ला बोल : ग्रेटर नोएडा में डीएम आवास का करेंगे घेराव, DCP से मांगी परमिशन

ग्रेटर नोएडा में डीएम आवास का करेंगे घेराव, DCP से मांगी परमिशन

Google Images | Symbolic Image

Greater Noida News : किसान कल्याण परिषद के बैनर तले रविवार को किसानों ने गांव मकसूदपुर स्थित किसान मजदूर की आवाज के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक की। इस दौरान 15 अगस्त को होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। बैठक में सभी किसानों ने 15 अगस्त को डीएम आवास का घेराव करने पर सहमति जताई है। इसके लिए किसानों ने पत्र लिखकर डीसीपी अनुमति मांगी है। किसानों का कहना है कि अगर अनुमति मिलती है तो सभी तिरंगा और काली पट्टी बांधकर ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए डीएम आवास का घेराव करेंगे। 

किसानों को मिलेगा उनका हक - सुधीर त्यागी 
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला प्रशासन व यमुना प्राधिकरण किसानों की जमीन अवैध रूप से हड़प कर पूंजीपतियों को देने की योजना बना रहा है, जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। हमें अपने हक के लिए आवाज उठानी होगी। हमने आकलपुर, म्याना, मकसूदपुर, मुरादगढ़ी, तिरथली, बीरमपुर, कालूपुरा आदि गांवों से 5000 किसानों को इकट्ठा किया और डीएम आवास घेरने की रणनीति बनाई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने बताया कि हमने किसानों को जागरूक करने के लिए उचित मुआवजा व भूमि अधिग्रहण में पारदर्शिता तथा पुनर्वास व पुन:स्थापन अधिनियम 2013 की प्रतियां वितरित की हैं। जिला प्रशासन अवैध रूप से किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रहा है। अधिकारी कानून की कई धाराओं व उप धाराओं का साफ उल्लंघन कर रहे हैं। इससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। हम किसानों को अकेला नहीं छोड़ सकते। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता हम पीछे नहीं हटेंगे। 

अवैध अधिग्रहण स्वीकार नहीं करेंगे
महासचिव सुशील शर्मा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अवैध अधिग्रहण स्वीकार नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े। हम शांतिपूर्ण तरीके से सरकार और अफसरों को मजबूर कर देंगे। गौरतलब है कि किसान 4 गुना मुआवजा, 2012 से सर्किल रेट न बढ़ाने, किसानों की पुरानी बस्तियों को न छोड़ने, गांव के भूमिहीन किसानों को 100 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड, रोजगार की गारंटी, बिना सहमति के धारा 11 लागू करने के विरोध आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 

ये रहे मौजूद 
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव सुशील शर्मा, ठाकुर करतार सिंह, भागमल शर्मा मास्टरजी, रिंकू सिंह, योगेंद्र त्यागी, ठाकुर सतीश सिंह, मजहर खान, उदयवीर सिंह, जगपाल सिंह विष्णु शर्मा हरेंद्र सिंह आदि दर्जनों गांवों के किसान मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.