50 हज़ार रुपये में पिता- पुत्र बेच रहे थे मौत का सामान 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : 50 हज़ार रुपये में पिता- पुत्र बेच रहे थे मौत का सामान 

50 हज़ार रुपये में पिता- पुत्र बेच रहे थे मौत का सामान 

Tricity Today | दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया

  • -पांच हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
  • -बदमाश का एक साथी मौके से हुआ फरार
  • -गिरफ्तार आरोपी पूर्व में लूट व डकैती के मामले में जा चुके हैं जेल 
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 130 मीटर रोड के पास से एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियार तस्कर पिता- पुत्र हैं। बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, रिवाल्वर समेत कुल पांच हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी समय से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। और 50 हज़ार रुपये में पिस्टल बेचते थे। बदमाशों पर लूट व डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुके हैं। बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

एंटी ऑटो थेफ्ट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हथियार तस्करों के संबंध में सूचना मिली थी कि बदमाश ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रास्ते मेरठ की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर कोतवाली  ईकोटेक-3 क्षेत्र स्थित 130 मीटर रोड से दो हथियार तस्करों को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अमर सिंह व उसके बेटे राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। आरोपी आगरा, फिरोजाबाद से हथियार लाकर दिल्ली- एनसीआर व मेरठ में तस्करी करते थे। आरोपियों का एक साथी जहीर निवासी अलीगढ़ मौके से फरार हो गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमर सिंह पर लूट व डकैती के कुल 16  मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से हथियारों के अलावा पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.