अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण की टीम पर किया था अटैक

नोएडा के बदमाशों पर ग्रेटर नोएडा में FIR : अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण की टीम पर किया था अटैक

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण की टीम पर किया था अटैक

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : सेक्टर-154 स्थित गांव बादौली के खसरा नंबर-191 पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस और प्राधिकरण के कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंध में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला  
यह घटना 12 दिसंबर को उस समय हुई, जब नोएडा प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण की जेसीबी और डंपर पर पथराव किया। उनके शीशे तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद हमलावरों ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर शेखर चौहान और जेसीबी चालक घायल हो गए।  

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हमलावरों की पहचान सुरेंद्र प्रधान (ग्राम सदरपुर), आशीष चौहान, कन्हैया जाटव (कोण्ली), विमल त्यागी और अन्य 10-15 व्यक्तियों के रूप में की गई है। इन लोगों ने सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास किया और अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया। घटना के संबंध में नोएडा प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर शेखर चौहान ने नॉलेज पार्क कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मारपीट, अभद्र भाषा के प्रयोग और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। शेखर चौहान ने अपनी शिकायत में कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए। 

"अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"
खसरा नंबर-191 प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। जिस पर कुछ लोग अवैध अतिक्रमण कर रहे थे। नोएडा प्राधिकरण ने इस भूमि को खाली कराने के लिए पहले भी कई बार कार्रवाई की थी, लेकिन हर बार स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह भूमि उनके अधिकार क्षेत्र में आती है और किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.