गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने फिर उठाई वकीलों की आवाज, इन 9 मांगों को लेकर डीएम को भेजा पत्र

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने फिर उठाई वकीलों की आवाज, इन 9 मांगों को लेकर डीएम को भेजा पत्र

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने फिर उठाई वकीलों की आवाज, इन 9 मांगों को लेकर डीएम को भेजा पत्र

Tricity Today | DM Office in Greater Noida

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। इन समस्याओं पर तत्काल काम करवाने और उन्हें पूरा करने की मांग की गई है। 

बार एसोसिएशन की मुख्य मांगें
  1. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वादकारियों और अधिवक्ताओं को पानी पीने के लिए उपलब्ध नहीं है।
  2. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित आरो प्लांट काफी समय से खराब है। इसकी मोटरें चोरी कर ली गई हैं। इसकी मरम्मत की जाए।
  3. अधिवक्ता परिसर से अधिवक्ताओं के चैम्बरों से एसी यूनिट चोरी हुए हैं। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भविष्य में चोरी को रोकने के लिए उपयुक्त इंतजाम किए जाएं।
  4. जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद 24 मई 2024 तक जिलाधिकारी कार्यालय और अधिवक्ता परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
  5. अधिवक्ता परिसर में मास्ट लाइटें लगाई जाएं।
  6. जिलाधिकारी कार्यालय और अधिवक्ता परिसर में स्थित शौचालय खराब हैं। उनमें साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इनकी मरम्मत और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।
  7. जिलाधिकारी कार्यालय, अधिवक्ता परिसर की चारदीवारी और आसपास की सड़कें टूटी हुई हैं। इनकी मरम्मत की जाए।
  8. जिलाधिकारी कार्यालय में अब तक पुलिस चौकी स्थापित नहीं की गई है। इसकी स्थापना की जाए।
  9. अधिवक्ता परिसर में रात के समय होमगार्ड तैनात किए जाएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.