Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बेहतर शिक्षा को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। अब प्राइमरी स्कूलों में 30 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले और किसी भी परीक्षा में 35 फीसदी से कम नंबर आने वाले विद्यार्थियों को आउट ऑफ स्कूल की श्रेणी में रखा जाएगा। इस बारे में महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला बेसिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
ये छात्र होंगे आउट ऑफ स्कूल
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में छह से 14 साल का कोई बालक नामांकित नहीं है तो वह बिना विद्यालय का माना जाएगा। नामांकन के एक साल में लगातार 30 दिन अनुपस्थित रहता है तो उसे आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा। अगर वार्षिक मूल्यांकन में 35 फीसदी से कम नंबर मिले हैं तो ऐसे बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी।
हर महीने बैठक होगी
बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर निगरानी रखने के लिए हर महीने में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की बैठक होगी। ऐसे बच्चों की भी निगरानी होगी, जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं। इसके बाद अध्यापक बच्चे के माता-पिता की काउंसिलिंग करेंगे और अभिभावकों को जागरुक करते हुए बच्चे को रोजाना स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।