Tricity Today | प्राइमरी स्कूल मथुरापुर ने संयुक्त बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
Greater Noida News : विकास खण्ड दादरी के न्यायपंचायत घोड़ी बछेड़ा में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल मथुरापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय जुनपथ में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 15 प्राइमरी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कुलदीप नागर ने किया।
यनित खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, बैडमिंटन और योग जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं, जहां छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सतीश नागर ने बताया कि न्यायपंचायत स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे ब्लॉक स्तर पर मुकाबला करेंगे, और वहां से चयनित खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
• दौड़ (100 मीटर): सुहाना और मोहम्मद साद, जूनियर कठैरा
• दौड़ (200 मीटर): सुहाना और समद, जूनियर कठैरा
• दौड़ (400 मीटर): कंचन और समद, जूनियर कठैरा
• दौड़ (600 मीटर): विकास, जूनियर कठैरा
कबड्डी की टीम ने भी प्रथम स्थान पाया
जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि प्राइमरी स्कूल मथुरापुर से चित्रा और नाजिया ने दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि कबड्डी की टीम ने भी प्रथम स्थान पाया। इस प्रतियोगिता में कई शिक्षक और कर्मचारी जैसे गीता पाठक, गीता यादव, ज्योति सिंह, राम गोपाल, रीता यादव और अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।