एनएटी में छात्रों ने मारी बाजी, सभी जिलों को पीछे छोड़ा

गौतमबुद्ध नगर के सरकारी स्कूल पूरे यूपी में नंबर-1 : एनएटी में छात्रों ने मारी बाजी, सभी जिलों को पीछे छोड़ा

एनएटी में छात्रों ने मारी बाजी, सभी जिलों को पीछे छोड़ा

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन आए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में सितंबर 2023 को निपुण असेसमेंट परीक्षा (NAT) हुई। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 501 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 49.90 प्रतिशत छात्रों 90% अंक हासिल किए हैं। गौतमबुद्ध नगर इस तरीके से पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल (नंबर वन) आया है।

11,873 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए
गौतमबुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सितंबर महीने में कक्षा 1 से 3 तक में पढ़ने 23,792 छात्रों ने निपुण एसेसमेंट एग्जाम दिया था। जिनमें से 11,873 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 4130 छात्रों ने 75 से लेकर 90 प्रतिशत हम खांसी किए हैं। इसके अलावा 3815 छात्र ऐसे हैं, जिनके अंक 60 से लेकर 75 तक के बीच प्रतिशत में आए हैं। 

जिले के 84% छात्रों ने हिस्सा लिया
ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि कक्षा 4 से लेकर 8 तक के 39,708 छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से करीब 75 प्रतिशत छात्रों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। निपुण एसेसमेंट परीक्षा ओएमआर (OMR) सीट पर होती है। इसमें छात्रों का आकलन भाषा और गणित के माध्यम से किया जाता है। परीक्षा में गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब 84% छात्रों ने हिस्सा लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.