मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आए वेस्ट यूपी के दिग्गज, सोमेन्द्र तोमर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

ग्रेटर नोएडा में खेलो दादरी का आगाज : मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आए वेस्ट यूपी के दिग्गज, सोमेन्द्र तोमर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आए वेस्ट यूपी के दिग्गज, सोमेन्द्र तोमर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

Tricity Today | मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आए वेस्ट यूपी के दिग्गज

Greater Noida News : बुधवार को मिहिर भोज पीजी कॉलेज (दादरी) में दो दिवसीय खेलों का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ.सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा मन्त्री, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र सिंह, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष धर्मवीर प्रधान, सचिव वेदपाल भाटी, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश नागर और रामशरण नागर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र भाटी ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि के परिचय के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इन बच्चों को मिला सम्मान
विशिष्ट अतिथि डॉ.सोमेन्द्र तोमर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए हार-जीत की भावना से उठकर खेलों में प्रतिभाग करने का ओजस्वीपूर्ण उद्बोधन किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं रितिका कर्दम, अभिषेक पाण्डेय, आयुषी बंसल, राधिका बंसल, ध्रुव गर्ग, दीप्ति चौधरी, सुहैल, हिमांशि चौधरी, शुभम कुमार, अर्न्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीतने वाली शिवानी, चरण सिंह विश्वविद्यालय में भाग लेने वाले मीनाक्षी, अदिति भारद्वाज और खुशी भाटी को सम्मानित किया गया।

इन खेलों का आयोजन हुआ
वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.रूपम सोती और डॉ.प्रियंका यादव (खेल प्रभारी) ने मंच संचालन के साथ ईमानदारी से खेल खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेन्द्र भाटी ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश-विदेश में अपना नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।दो दिवसीय वार्षिक खेलों में 1500 मीटर दौड, 3000 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर (महिला एवं पुरूष), भाला फेंक, डिस्कशथ्रो, शॉटपुट, रिले रेस, हर्डल रेस, कबड्डी, वॉलीबाल, फुडबॉल आदि का आयोजन किया गया। खेलो दादरी के मैनेजर श्री पीयूष, प्रशान्त किशोर, कोच नीलू पायल, काजल शर्मा, कोमल पाण्डेय, राहुल, योगेश, सनी यादव, रोहित और अभय शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.