ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सादोपुर में टेंडर बगैर चकरोड पर कंकरीट की सड़क बना डाली, सीएम तक पहुंची शिकायत

मनमानी : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सादोपुर में टेंडर बगैर चकरोड पर कंकरीट की सड़क बना डाली, सीएम तक पहुंची शिकायत

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सादोपुर में टेंडर बगैर चकरोड पर कंकरीट की सड़क बना डाली, सीएम तक पहुंची शिकायत

Google | Greater Noida Authority

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने सादोपुर गांव के बाहरी एरिया में बगैर टेंडर किए चकरोड में कंकरीट की सड़क बना डाली हैं। इस मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने सीएम पोर्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से की है। सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के वर्क सर्किल-2 के प्रबंधक चरण सिंह ने अथॉरिटी के भूलेख विभाग को पत्र भेजकर संयुक्त रूप से सर्वे करके आख्या मांगी गई है। 

राजेंद्र सिंह का कहना है कि वर्क सर्किल-2 के इंचार्ज चरण सिंह ने जानबूझकर बगैर सर्वे किए सादोपुर के एक व्यक्ति विशेष के दवाब में आकर कंकरीट की सड़क बना डाली है। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग सीईओ से की है। जिससे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रॉजेक्ट विभाग के वर्क सर्किल-2 में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल सके। राजेंद्र सिंह ने पूरे मामले में वर्क सर्किल-2 के प्रबंधक को आरोपी बताया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.