तिलपता गांव की समस्या सुनकर आवाक रहे गए सीईओ, तुरंत दिए समाधान के निर्देश

Greater Noida News : तिलपता गांव की समस्या सुनकर आवाक रहे गए सीईओ, तुरंत दिए समाधान के निर्देश

तिलपता गांव की समस्या सुनकर आवाक रहे गए सीईओ, तुरंत दिए समाधान के निर्देश

Tricity Today | तिलपता गांव की समस्या सुनकर आवाक रहे गए सीईओ

Greater Noida News : समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य के नेतृत्व में तिलपता गांव का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी से मिला। उन्होंने सीईओ को गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ऐसी विकराल समस्या सुनकर सीईओ आवाक रह गए। उन्होंने तत्काल मातहत अफसरों को मौके पर भेजा और प्रतिनिधिमंडल को समस्या समाधान के निर्देश दिए। 

कई तरह की समस्याओं के बारे में बताया

सुखबीर सिंह आर्य ने कहा कि सूरजपुर से लेकर दादरी रेलवे स्टेशन तक सड़क टूटी हुई है। हर वक़्त गांव में जाम लगा रहता है। यहां पर नाली में बहाव नहीं होने से वह हमेशा बजबजाती रहती है। उसकी सफाई भी नहीं होती है। इन समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित अफसरों को बुलाया और समस्याओं के समाधान के सख्त निर्देश दिए। 

जल्द काम शुरू करने के निर्देश 

सीईओ ने अपने मातहत अधिकारी अन्नपूर्णा को पूरी टीम के साथ मौके पर भेजा। उन्हें सभी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड सही करने, नाली साफ कराने और उसे चौड़ा करने के साथ ही सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए। 

ये रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में सुदेश प्रधान, रईस राम भाटी और संजय भाटी आदि शामिल रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.