Greater Noida : थाना कासना क्षेत्र के घंघोला गांव में रहने वाले एक पुजारी की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पुजारी के खिलाफ थाना कासना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घंघोला गांव के रहने वाले दीपक शर्मा दिल्ली के शक्ति नगर में स्थित एक मंदिर में पुजारी हैं। उनकी पत्नी मीना (28 वर्ष) घंघोला गांव में ही रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मीना अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई। उनके गले में चुन्नी का फंदा पड़ा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मीना की गला घोटकर हत्या की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने उसके पति दीपक शर्मा पर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।