डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों का 23वें दिन भी धरना जारी, कल होगी बड़ी पंचायत

ग्रेटर नोएडा : डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों का 23वें दिन भी धरना जारी, कल होगी बड़ी पंचायत

डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों का 23वें दिन भी धरना जारी, कल होगी बड़ी पंचायत

Tricity Today | कल होगी बड़ी पंचायत

Greater Noida : डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित बोड़ाकी गांव के किसानों को नए कानून के लाभ दिए बगैर उनकी आबादियां तोड़े जाने के विरोध में 23वें दिन भी धरना जारी रहा है। नाराज किसानों ने अब रात-दिन का धरना शुरू कर दिया है, साथ ही प्रशासन द्वारा फिर से तोड़फोड़ की धमकी दिए जाने से नाराज किसानों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए बुधवार को धरनास्थल पर पंचायत बुलाई है। 

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि डीएफसीसी और डीएमआईसी आदि परियोजनाओं के लिए जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए कानून का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जो कि किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, इस अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि नए कानून के सभी लाभ दिए बगैर यदि फिर से उनकी आबादियों को हटाने का प्रयास किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर किसान भी कानूनी कार्यवाही करेंगे। 

धरना स्थल पर संजय भाटी, सपा नेता कुलदीप भाटी, विजय पाल प्रधान, जयवीर नंबरदार, राजेश भाटी, इंदर प्रधान बोड़ा की, सुमित भाटी, साहिल भाटी, देवेंद्र भोगपुर, अजीत, बलवीर, तेजपाल, बिजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.