382KM/h की टॉप स्पीड के साथ भारत बनाएगा नया विश्व रिकार्ड, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबर

Greater Noida MotoGP Bike Race : 382KM/h की टॉप स्पीड के साथ भारत बनाएगा नया विश्व रिकार्ड, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबर

382KM/h की टॉप स्पीड के साथ भारत बनाएगा नया विश्व रिकार्ड, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबर

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) एरिया में बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) पर बने फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक  (F1 Racing Track) पर सितंबर माह में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस (MotoGP Bike Race) की तैयारी शुरू हो गई है। भारत में होने वाली मोटी जीपी बाइक रेस इस बार नया विश्व रिकार्ड कायम करेगी। 

बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड
अभी तक मोटो जीपी बाइक का रेस का विश्व रिकार्ड 366 किलोमीटर प्रति घंटा है। आयोजकों का मानना है कि इस बार भारत में नया विश्व रिकार्ड 382 किलोमीटर प्रति घंटा कायम करेगी। इस रेस से 900 करोड़ रुपए की आमदनी होगी। इसमें 6 बाइक कंपनी की 45 टीम शामिल और 116 राइडर्स शामिल होंगे।

110 विदेशी मीडिया चैनल शामिल होंगे
सबसे अहम बात यह है कि 110 विदेशी मीडिया चैनल शामिल होंगे। यह भारत में 13वां आयोजन होगा। यह दुनिया का 5वां खेल है। जिसे सबसे अधिक लोग दुनिया मे देखते है। मोटो जीपी रेस की तैयारी शुरू हो गई है। बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर काम कार रेसिंग टेक में कुछ छोटे-मोटे बदलाव कर मोटो जीपी के लिए तैयार किया जाएगा। इस पर करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। तीन दिनों तक लगातार मोटोजीपी बाइक रेस चलेगी।

1,06,000 लोग एक साथ देख सकेंगे 
बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर एक साथ 1,06,000 लोग बैठकर मोटो जीपी बाइक रेस देख सकते हैं। फिलहाल रेसिंग ट्रैक पर पेंट कराया जा रहा है। यह पेंट सबसे महंगा होगा। 50 हजार रुपए प्रति लीटर की कीमत का पेंट रेसिंग ट्रैक पर होगा। इसकी लाइसेंस फीस 110 करोड रुपए है और ब्रांडिंग से 50 करोड़ रुपए आमदनी होने की उम्मीद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.