Tricity Today | दादरी में युवक की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
Greater Noida : कोतवाली दादरी क्षेत्र के गांव चक्रसेनपुर में 11 अगस्त को हुई अमित भाटी की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके नहीं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन विशाल पांडे ने बताया कि 11 अगस्त को कोतवाली दादरी क्षेत्र के चक्रसेनपुर गांव में रहने वाले अमित भाटी (38 वर्ष) की सिर में 3 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से गांव में काफी तनाव था जिसके चलते पुलिस ने एक फरार आरोपी नरेश पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम चक्रसेनपुर को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो बदमाश अनुज और गजेंद्र को कोतवाली दादरी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।