सेक्टर डेल्टा टू की आरडब्ल्यूए ने लिया फैसला, कंप्लीशन के मकानों में रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा, ये निर्णय भी हुए

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा टू की आरडब्ल्यूए ने लिया फैसला, कंप्लीशन के मकानों में रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा, ये निर्णय भी हुए

सेक्टर डेल्टा टू की आरडब्ल्यूए ने लिया फैसला, कंप्लीशन के मकानों में रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा, ये निर्णय भी हुए

Tricity Today | बैठक करते आरडब्लूए पदाधिकारी

  • सेक्टर के अंदर चोरी, लूट और चैन स्केचिंग जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं
  • सेक्टर के अंदर कंप्लीशन के मकानों में रह रहे लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं
  • पूरा सेक्टर बहुत जल्द 32 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाइव हो जाएगा
Greater Noida: रविवार को आरडब्लूए डेल्टा टू की वार्षिक बैठक हुई। इस बैठक में सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि सेक्टर के अंदर चोरी, लूट और चैन स्केचिंग जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि सेक्टर के अंदर कंप्लीशन के मकानों में रह रहे लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए सेक्टर वासियों के सामने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराए। सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था में सभी सेक्टर वासियों का सहयोग होना चाहिए। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।  


32 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
अजब सिंह प्रधान ने बताया, मीटिंग में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया कि कंप्लीशन के मकानों में रह रहे निवासियों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने कहा कि सेक्टर डेल्टा-2 के अंदर जितने भी वाहन हैं, उन पर आरडब्लूए का स्टीकर होना चाहिए। जिससे संदिग्ध वाहन की पहचान हो सके। पूरा सेक्टर बहुत जल्द 32 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाइव हो जाएगा। उपस्थित प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों और सेक्टर वासियों का यह सुझाव आया कि सेक्टर के अंदर सभी ब्लॉकों की अलग-अलग कमेटी का गठन किया जाए। ब्लॉक कमेटी सेक्टर की समस्याओं पर के समाधान में सहयोग करेंगी। 

प्राधिकरण बरत रहा लापरवाही
मीटिंग में प्राधिकरण की और से कामकाज में लापरवाही पर भी चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि ऐसी घोर लापरवाही पिछले 20 सालों में कभी नहीं देखी गई। सभी सेक्टरवासी प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से मिलकर विभिन्न समस्याओं का समाधान समय से कराने के लिए प्रयास करेंगे। बैठक की अध्यक्षता अजब सिंह प्रधान ने की। संचालन आरडब्ल्यूए के सचिव नवीन चौधरी एडवोकेट ने किया। बैठक में नीरा डागुर, भीम सिंह प्रधान, पुलिस विभाग से कांस्टेबल सोहनवीर सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, महावीर कसाना, सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रमोद मिश्रा, सीपी शर्मा, एसके वर्मा, संजय भाटी, भोपाल भाटी, सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी, सुनील गुप्ता, राजबीर भाटी, शिव कुमार भारद्वाज, वीके गुप्ता, राजेश चौहान, केएल डाबर, दीपेन्द्र, राज शर्मा उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.