Google Image | हिंदू युवा वाहिनी के नेता आत्मदाह की धमकी देते हुए
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र में करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। इस घटना से आहत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने एनपीसीएल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इस बीच पुलिस के सामने हिंदू युवा वाहिनी के एक नेता ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर 14 अगस्त को आत्मदाह की धमकी दी है।
करंट लगने से गाय की हुई मौत
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कस्बे में कई जगह जलभराव है। इन दिनों खंभों में करंट आ रहा है। जिससे गाय मर जाती है। बुधवार को भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला। जब एक गाय सड़क से गुजर रही थी तो अचानक खंभे में करंट आ गया और गाय उसकी चपेट में आ गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गाय की दर्दनाक मौत की सूचना मिलने पर हिंदू युवा वाहिनी और गौरक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी केडी गुर्जर ने इस घटना पर कड़ा रोष जताया। प्राधिकरण और एनपीसीएल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्राधिकरण के सामने करेगा आत्मदाह
उन्होंने प्राधिकरण और एनपीसीएल को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नाले और लोहे के बिजली के खंभों से करंट से राहत नहीं मिली तो 14 अगस्त को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने आत्मदाह कर लूंगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी एनपीसीएल और प्राधिकरण के अधिकारियों की होगी।
एक साल में करंट लगने से 30 गायों की मौत
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 30 से अधिक गायें करंट लगने से मर चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कामधेनु गौ रक्षा दल के अध्यक्ष देवा पंडित ने कहा कि यदि प्राधिकरण और एनपीसीएल ने अपने काम में सुधार नहीं किया तो हमारा संगठन आंदोलन करेगा। इस दौरान अवनीश, सोनू भैया, प्रमोद भारद्वाज, सुनील भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।