ग्रेटर नोएडा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, 10 किलोमीटर तक निकाली यात्रा, CAA  लागू करने की मांग

बांग्लादेश में हिंसा का असर : ग्रेटर नोएडा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, 10 किलोमीटर तक निकाली यात्रा, CAA लागू करने की मांग

 ग्रेटर नोएडा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, 10 किलोमीटर तक निकाली यात्रा, CAA  लागू करने की मांग

Tricity Today | यात्रा 

  • बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर की चिंता
  • जनसंख्या नियंत्रण और CAA लागू करने की मांग
  • प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी "हिंदू बचाओ यात्रा" का आयोजन किया गया। यह यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में निकाली गई। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर और जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थक लखन भाटी के नेतृत्व में यह यात्रा आयोजित की गई। यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें मोटरसाइकिल और कारों का एक लंबा काफिला शामिल था। भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग 
यह यात्रा लगभग 10 किलोमीटर तक चली। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं पर अत्याचार, लूट और हत्याएं हो रही हैं। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में अवगत कराया है। हमारा मानना है कि यदि इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह भारत में भी हिंदुओं की सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है।  इस यात्रा को कई संगठनों का समर्थन मिला है।"

ज्ञापन में मांगें
  1. अल्पसंख्यक आयोग और मंत्रालय को समाप्त करना
  2. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना
  3. CAA को कठोरता से लागू करना
  4. धार्मिक आधार पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
  5. अवैध प्रवासियों की पहचान और निष्कासन

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.