Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में होटल भूखण्डों के आवंटन के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना लागू की थी। इस योजना के अंतर्गत 5000 वर्गमीटर, 10,000 वर्गमीटर और 20,000 वर्गमीटर के पांच भूखण्डों को ई-नीलामी (E-Auction) के माध्यम से आवंटित करने का निर्णय लिया गया था। इस योजना के तहत केवल 5000 वर्गमीटर और 10,000 वर्गमीटर के दो भूखण्डों पर चार आवेदन प्राप्त हुए।
प्राधिकरण को 122.48 करोड़ रुपये प्राप्त हुए
मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में इन भूखण्डों की ई-नीलामी पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। इस नीलामी में कुल बिड प्रीमियम लगभग 96.41 करोड़ रुपये तक पहुंचा। प्राधिकरण को इन भूखण्डों की नीलामी से कुल 122.48 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
इन होटल भूखण्डों के कियाशील होने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यमुना प्राधिकरण के इस सफल आयोजन से क्षेत्र के विकास में नई गति आने की उम्मीद है। यह नीलामी न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, क्योंकि इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।