ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और RWA की साठगांठ से डेल्टा-1 सेक्टर का सत्यानाश, घरों के बाहर तक पहुंचा अवैध बाजार, Video

आखिर इस अव्यवस्था का जिम्मेदार कौन : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और RWA की साठगांठ से डेल्टा-1 सेक्टर का सत्यानाश, घरों के बाहर तक पहुंचा अवैध बाजार, Video

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और RWA की साठगांठ से डेल्टा-1 सेक्टर का सत्यानाश, घरों के बाहर तक पहुंचा अवैध बाजार, Video

Tricity Today | डेल्टा-1 सेक्टर में घरों के बाहर तक पहुंचा अवैध बाजार

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि पूरे राज्य को अवैध कब्जे से मुक्त किया जाए, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी योगी सरकार के सपनों को मिट्टी में मिल रहे हैं। इसका जीता-जागता सबूत एक बार फिर सामने है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में पहले जो बाजार बाहर लगता था, वह अब सेक्टरों के भीतर लगने लगा है। ऐसे में लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल है। घर के सामने अवैध बाजार लगना शुरू हो गया है। अगर ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी हो जाए तो जिम्मेदारी कौन लेगा?   प्राधिकरण के अफसरों पर पैसे लेने का आरोप
डेल्टा-1 सेक्टर के निवासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, आरडब्लूए और पुलिस की मिलीभगत से अवैध बाजार उनके घर के बाहर तक आ गया है। इसकी शिकायत काफी बार की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। एक्शन के नाम पर केवल बुलडोजर दिखाकर अधिकारी खुद भाग जाते हैं। कुछ निवासियों ने अथॉरिटी के अधिकारियों पर पैसे लेने के भी आरोप लगाए हैं। 

अनदेखी से शहर का बेडागर्क
निवासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ लोग पैसे लेकर डेल्टा-1 सेक्टर में अवैध साप्ताहिक बाजार लगवाते हैं। लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकार ने शहर का सत्यानाश करके रख दिया है। जहां देखो, अवैध अतिक्रमण और गलत कार्य होते रहते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इसमें पुलिस और आरडब्लूए की भी मिलीभगत है क्योंकि बिना उनकी इजाजत के कुछ नहीं हो सकता। 

आरडब्लूए अध्यक्ष क्या बोले?
निवासियों का कहना है कि जब सेक्टर में घर के बाहर तक अवैध साप्ताहिक बाजार पहुंच जाएगा तो आरडब्लूए क्या जिम्मेदारी लेगा? बिना आरडब्लूव की मिलीभगत से ऐसा नहीं हो सकता। दूसरी तरफ आरडब्लूए अध्यक्ष जितेंद्र भाटी का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी अथॉरिटी को दी थी, वह इस साप्ताहिक बाजार के खिलाफ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.