केवाईसी अपडेट के नाम पर 10 रुपये का पेमेंट करना पड़ा महंगा,  जानिए साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई कितनी रकम 

ग्रेटर नोएडा : केवाईसी अपडेट के नाम पर 10 रुपये का पेमेंट करना पड़ा महंगा,  जानिए साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई कितनी रकम 

केवाईसी अपडेट के नाम पर 10 रुपये का पेमेंट करना पड़ा महंगा,  जानिए साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई कितनी रकम 

Tricity Today | रियल स्टेट कंपनी के सीनियर मैनेजर प्रवीण प्रताप सिंह

  • - रियल स्टेट कंपनी के सीनियर मैनेजर के खाते से केवाईसी अपडेट के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाये 78900 रुपये
  • -पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 13 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा 
Greater Noida News: कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर ओमेगा-2 में रहने वाले रियल स्टेट कंपनी के सीनियर मैनेजर से साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर 10 रुपये का पेमेंट करवाया। इस दौरान ठगों ने उनके कई बैंक खातों से 78900 रुपये उड़ा दिए। खातों से रुपये निकल जाने की जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली बीटा-2 पुलिस से शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने 13 दिन बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल के कसौली में रियल स्टेट कंपनी सिल्वर ग्लेड में प्रवीण प्रताप सिंह सीनियर मैनेजर हैं। उनका घर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-2 की SDS एनआरआई रेजिडेंसी में है जहां उनका परिवार भी रहता है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 11 बजे जब वह सो कर उठे तो उन्होंने मोबाइल फोन पर अपने एयरटेल पोस्टपेड मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करवाने का मैसेज आया हुआ देखा। यह देखकर उन्होंने मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर कॉल की। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया और एक एप डाउनलोड कर एयरटेल के खाते में 10 रुपये का पेमेंट करने की बात कही। इस पर प्रवीण ने दो एटीएम कार्ड से 10 रुपये का पेमेंट करने का प्रयास किया जो कि सफल नहीं हुआ। तब तीसरे एटीएम कार्ड से पेमेंट करने पर पेमेंट पूरा हो गया। इस दौरान फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उनको बातों में उलझा रखा और उनके खाते से कई बार में 78900 रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकल जाने की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल से ईमेल के द्वारा शिकायत की। बाद में कोतवाली बीटा-2 पुलिस को भी लिखित शिकायत दी। आरोप है कि कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने 13 दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर कॉल करने वाले आरोपी राहुल अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.