किसान यूनियन अंबावता ने एनपीसीएल कार्यालय पर जड़ा ताला, कहा- नहीं चलने देंगे तानाशाही

ग्रेटर नोएडा : किसान यूनियन अंबावता ने एनपीसीएल कार्यालय पर जड़ा ताला, कहा- नहीं चलने देंगे तानाशाही

किसान यूनियन अंबावता ने एनपीसीएल कार्यालय पर जड़ा ताला, कहा- नहीं चलने देंगे तानाशाही

Tricity Today | एनपीसीएल कार्यालय पर जड़ा ताला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में किसान यूनियन अंबावता ने शुक्रवार को नॉलेज पार्क स्थित  एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। हजारों की संख्या में किसान एनपीसीएल कार्यालय पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने "एनपीसीएल मुर्दाबाद" और "एनपीसीएल तेरी तानाशाही नहीं चलेगी" के नारे लगाए। 

एनपीसीएल पर लगए यह आरोप 
संगठन ने आरोप लगाया है कि एनपीसीएल लगातार किसानों का शोषण कर रही है। फर्जी मुकदमे में किसानों को फंसाया जा रहा है। किसानों पर नोटिस भेजकर एनबीडब्ल्यू करा कर जेल भेजने का काम कुछ अधिकारी कर रहे हैं। 

'नहीं मानी बात तो ग्रेटर नोएडा आगमन के दौरान प्रधानमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन'
वहीं, गुरुवार को हुए संगठन की बैठक में संगठन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने कहा कि अगर एनपीसीएल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो संगठन 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन के दौरान एनपीसीएल की कालगुजारी और भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। सैकड़ों किसानों को फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाया जा चुका है। किसानों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में रोष है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.