ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने लगाई पाबंदी, जानिए वजह

गौतमबुद्ध नगर : ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने लगाई पाबंदी, जानिए वजह

ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने लगाई पाबंदी, जानिए वजह

Google Image | drone

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार 21 से बुधवार 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडेय ने सोमवार शाम इसके आदेश जारी किए हैं। ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में 22 सितंबर को होने वाला एक दिवसीय दौरा है। 

अपर पुलिस उपयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडेय ने बताया कि 30 सितंबर तक जनपद गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू है। इस दौरान 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था द्वारा 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम 6 बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति/ संस्था इसका उल्घंघन करता है तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जायेगी।

आतंकी हमलों में बढ़ रहा है ड्रोन का प्रचलन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख़्त कार्यशैली के चलते आंतकी व अन्य असमाजिक तत्वों के निशाने पर वह कई सालों से हैं। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने नहीं देना चाहती है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आजकल यूट्यूबर से लेकर शार्ट फिल्म बनाने वाले ड्रोन के जरिए शूटिंग करने को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसको देखते हुए ही ड्रोन पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का फैसला एडीसीपी ने किया है।

22 सितंबर को सीएम करेंगे सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को जनपद गौतमबुद्वनगर  के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से वह दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कुछ योजनाओं का शुभांरभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री 21 सिंतबर ग़ाज़ियाबाद में रात्रि प्रवास करने के बाद 22 सितंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.