बिजली के खंभे से गिरकर लाइनमैन की मौत, परिजनों के हंगामे के बाद मिला 5 लाख का चेक

ग्रेटर नोएडा : बिजली के खंभे से गिरकर लाइनमैन की मौत, परिजनों के हंगामे के बाद मिला 5 लाख का चेक

बिजली के खंभे से गिरकर लाइनमैन की मौत, परिजनों के हंगामे के बाद मिला 5 लाख का चेक

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : कस्बा दनकौर मे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बीती रात को बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली की तार ठीक कर रहे  संविदा कर्मी पर तैनात एक लाइन खंभे से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को उसके परिजनों ने दनकौर स्थित बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 5 लाख रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया। उसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए।

बिजली ठीक करते समय हुआ हादसा
थाना दनकौर प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नई बस्ती कस्बा दनकौर में रहने वाले अलीम खान बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन के रूप में काम करते थे। बीती रात को वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली की तार ठीक कर रहे थे। इसी बीच रस्से का क्लेम्प टूट गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

धरना प्रदर्शन
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बिजली घर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीके सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। अधिशासी अभियंता ने मौके पर उन्हें 5 लाख रुपए का चेक दिया। उसके बाद परिजन वापस लौट गए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.