Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव कानपुर मे महाराणा प्रताप के लगे बोर्ड को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना के चलते गांव में भारी तनाव है। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम कानपुर थाना रबूपुरा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना के बाद जिले के ठाकुर समाज में काफी रोष है।
इन लोगों पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के बाहर महाराणा प्रताप का बोर्ड लगा हुआ है, जिसे गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में पीड़ित ने उमेश, रितिक, अजय और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले धारा 505(2) और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।