दीपावली से पहले स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की मांग

ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक समस्याएं : दीपावली से पहले स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की मांग

दीपावली से पहले स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की मांग

Tricity Today | दीपावली से पहले स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की मांग

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के नागरिकों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक विस्तृत पत्र भेजकर शहर की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मांग की है। एक्टिव सिटीज़न टीम के हरेंद्र भाटी के नेतृत्व में भेजे गए इस पत्र में विशेषकर दीपावली के पहले साफ-सफाई की स्थिति पर चिंता जताई गई है।

इन परेशानियों को लेकर लिखा पत्र 
पत्र में बताया गया है कि शहर की सफाई का जिम्मा चार कंपनियों - साई नाथ, एजी एंटोनी, ब्लू प्लेनेट और विमल राज को सौंपा गया है, लेकिन इनका कार्य संतोषजनक नहीं है। विशेषकर बीटा वन सेक्टर के एडवोकेट देवीशरण शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पत्र में सात प्रमुख विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में नियमित सफाई का अभाव, उद्यान विभाग में टूटे हुए झूले और अनुरक्षण की कमी, मलबा विभाग द्वारा कचरे के ढेर न हटाना, और इलेक्ट्रिक विभाग में स्ट्रीट लाइट्स की खराब स्थिति प्रमुख मुद्दे हैं। जल विभाग से पानी के कम दबाव और लीकेज की समस्या, सीवर विभाग से मैनहोल की सफाई, और अतिक्रमण विभाग से अनधिकृत ठेले वालों की समस्या को भी उठाया गया है। 

दीपावली से पहले सफाई होनी चाहिए 
हरेंद्र भाटी ने याद दिलाया कि पहले दीपावली से पूर्व प्राधिकरण एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाता था, जिससे शहर स्वच्छ और सुंदर दिखता था। इस मुद्दे पर कई प्रमुख नागरिकों ने भी अपनी चिंता जताई है। पत्र में मांग की गई है कि सीईओ तत्काल इन कंपनियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करें और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करें। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि त्योहार के समय में शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।इस मामले में मदन लाल क्रांत, योगेश ठाकुर, राहुल नंबरदार, सुरेंद्र बंसल, राकेश शर्मा सहित कई प्रमुख नागरिकों ने भी अपना समर्थन दिया है। नागरिकों की आशा है कि प्राधिकरण जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.