Noida Desk : गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद प्राधिकरण (GDA) ने नेशनल हाईवे-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विवादित भूमि धारक और बिल्डर प्रतिनिधि के बीच बैठक हुई। बैठक के दौरान समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विवादित भूमि धारकों और बिल्डर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वर्तमान में 45 मीटर चौड़े इस मार्ग में पेट्रोल पंप के निकट लगभग 260 मीटर की दूरी में सड़क का विस्तार नहीं हो पाया है, जिससे यातायात में बाधा अधिक होती है। जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक में पूर्व में अर्जित की गई भूमि और वर्तमान में आवश्यक अतिरिक्त भूमि का तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि आपसी समझौते के आधार पर या अधिग्रहण के माध्यम से प्राप्त की जाएगी।
जाम से मिलेगी राहत
गौरतलब है कि इस मार्ग का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि प्रतिदिन हजारों लोग गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की यात्रा करते हैं। क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासी भी नियमित रूप से नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद आते-जाते हैं। वर्तमान में सुबह और शाम के समय यातायात जाम की गंभीर समस्या रहती है, जिससे वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है। मार्ग के चौड़ीकरण से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति मिलेगी।