शादीशुदा महिला ने दोस्त के साथ बिताई एक रात, अब वीडियो वायरल के बाद इज्जत दांव पर लगी

Greater Noida : शादीशुदा महिला ने दोस्त के साथ बिताई एक रात, अब वीडियो वायरल के बाद इज्जत दांव पर लगी

शादीशुदा महिला ने दोस्त के साथ बिताई एक रात, अब वीडियो वायरल के बाद इज्जत दांव पर लगी

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : थाना सेक्टर-142 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने एक परिचित लड़के के साथ एक रात के लिए रुकी। इसी बीच उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो उसके रिश्तेदारों के फोन पर भेज रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि दनकौर की रहने वाली एक महिला ने थाना सेक्टर-142 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह रोहित नाम के लड़के को जानती है। अप्रैल महीने में ससुराल से वह मायके आ रही थी। परी चौक पर उसे रोहित मिला और वह उसके साथ एक रात के लिए चली गई। 

दोस्त ने महिला के भाई को भेजी अश्लील फोटो और वीडियो
पीड़िता के अनुसार 23 जून 2023 को रोहित ने उसे फोन करके अपने घर नगला याकूबपुर में बुलाया और वहां पर वह उसके साथ रातभर रुकी। पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने इस दौरान हुए अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। पीड़िता के अनुसार वह उसके भाई और अन्य रिश्तेदारों के यहां उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.