वायुसैनिक की बेटी के इलाज के लिए पूर्व सैनिकों ने सरकार से की मदद की मांग

ग्रेटर नोएडा में फौजी एकता ग्रुप की बैठक : वायुसैनिक की बेटी के इलाज के लिए पूर्व सैनिकों ने सरकार से की मदद की मांग

वायुसैनिक की बेटी के इलाज के लिए पूर्व सैनिकों ने सरकार से की मदद की मांग

ट्राई सिटी | मीटिंग करते हुए

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37, पॉकेट C1 के पार्क में रविवार को फौजी एकता ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। इस मीटिंग में सेक्टर 37, Xu 2, ओमिक्रोन 1A और आसपास के गांवों के पूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में चर्चा का मुख्य विषय एक वायुसैनिक की 11-12 महीने की बेटी के इलाज पर केंद्रित था। जो गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी से पीड़ित है। इस बीमारी का इलाज करीब 14 करोड़ रुपये खर्च करता है और सैनिकों ने सरकार से इस बच्ची के इलाज की व्यवस्था करने की मांग की।

सरकार और वायुसेना से बच्ची का इलाज कराने की मांग
मीटिंग के दौरान सैनिकों ने सरकार और वायुसेना से मांग की कि वे इस बच्ची के इलाज का खर्च वहन करें, क्योंकि यह उनका कानूनी और मानवीय दायित्व है। इस दौरान प्रसिद्ध यूट्यूबर रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन लोकेंद्र सिंह तालान ने इस मुद्दे पर गहरी चर्चा की और अन्य कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने इस गंभीर विषय को सार्वजनिक किया और सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने इस मामले में वित्तीय मदद के लिए सेवारत और पेंशनधारी सैनिकों को आगे आने का आग्रह किया।

पेंशनधारी और सेवारत सैनिकों से सहायता करने की अपील
बैठक में सैनिकों ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कानूनी विकल्पों पर भी चर्चा की। उन्होंने पेंशनधारी और सेवारत सैनिकों द्वारा इलाज के लिए पैसों से सहायता देने की पेशकश की। साथ ही सैनिक वैलफेयर न्यूज यूट्यूब चैनल के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर जल्दी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो देशभर के सैनिक इस बच्ची के इलाज के लिए योगदान देंगे। बैठक में पेंशन, ईसीएचएस और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई और सैनिकों ने अपने द्वारा दान किए गए चेक भी प्रदर्शित किए।

कानून बदलकर बनाना चाहिए एक स्थाई प्रावधान 
फौजी यूनिटी ग्रुप के संचालक वॉरंट ऑफिसर देवराज नागर (सेनि) ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि असाधारण बीमारियों के इलाज के लिए यदि पुराना कोई कानून आड़े आ रहा हो, तो उसे तुरंत बदलकर एक स्थाई प्रावधान बनाना चाहिए। उनका कहना था कि यह सिर्फ इस बच्ची के इलाज का मामला नहीं, बल्कि भविष्य में हर ऐसे रोगी के इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए, चाहे वह फौजी, सरकारी कर्मचारी या सामान्य नागरिक हो। उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे मरीजों की संख्या बहुत कम है और सरकार के लिए इनका इलाज कराना कोई बड़ी समस्या नहीं है।

यह लोग रहे मौजूद
इस बैठक में लोकेंद्र सिंह तालान, रणजीत सिंह (प्रधान), विजेंद्र सिंह अत्री, तेजवीर सिंह चाहर, बीरेंद्र मावी, बुधराम भारद्वाज, जेपी नागर, धर्मपाल चौहान, मामचंद भाटी, ओपी सिंह, यशपाल सोलंकी, श्याम सुंदर, राधेश्याम, आरपी शर्मा, जीत सिंह, एनपी सिंह, बीपी साह, डोरी लाल कोयल, देवराज नागर सहित कई पूर्व फौजी साथी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.