दूसरे शख्स को सिपाही बनाने के लिए खुद देने पहुंचा शारीरिक परीक्षा, CISF ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा में मुन्ना भाई ने दिखाई होशियारी : दूसरे शख्स को सिपाही बनाने के लिए खुद देने पहुंचा शारीरिक परीक्षा, CISF ने दबोचा

दूसरे शख्स को सिपाही बनाने के लिए खुद देने पहुंचा शारीरिक परीक्षा, CISF ने दबोचा

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित सीआईएसएफ कैंप में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा देने पहुंचे एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बहुत शातिर तरीके से परीक्षा केंद्र में दाखिल हुआ था। लेकिन बॉयोमीट्रिक और फोटो सही नहीं मिलने पर पकड़ा गया। 

जानिए पूरा मामला
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कैंप में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है। कैंप में मुज्जफरनगर का रहने वाला शिवाजी राणा मंगलवार को शारीरिक परीक्षा देने आया था। उसका बॉयोमीट्रिक मिलान नहीं हुआ। फोटो की जांच की गई तो फोटो भी किसी और का लगा था। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कोकाट किरन सुनील ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि शिवाजी राणा किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.