नोएडा एयरपोर्ट का काम एक कदम और बढ़ा, बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी

अच्छी खबर : नोएडा एयरपोर्ट का काम एक कदम और बढ़ा, बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी

नोएडा एयरपोर्ट का काम एक कदम और बढ़ा, बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी

Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट के एटीसी टावर में केबिन बनकर तैयार

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर में केबिन बन गया है। अब इसमें सिर्फ शीशे लगने का काम बाकी बचा है। फाइनल टच देते हुए इसी महीने इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी इसमें उपकरण लगाएगी। इससे एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक विजुअल कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा।

38 मीटर ऊंचा एटीसी टावर
जेवर में 1334 हेक्टेयर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। एक रनवे के साथ यह एयरपोर्ट अगले साल शुरू होगा। एयरपोर्ट में 38 मीटर ऊंचा एटीसी टावर बनाया जा रहा है। इसका स्ट्रक्चर पहले खड़ा हो गया था। अब इसका केबिन बन गया है। केबिन बनने के बाद इसमें शीशे का काम होगा। इसके बाद फाइनल टच दिया जाएगा। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने की तैयारी
प्रयास है कि इसी महीने एटीसी टावर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। एटीसी में लगने वाली लगभग पूरी मशीनरी यहां आ चुकी है। मशीन लगाने का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी। इसके बाद एयरपोर्ट में अत्याधुनिक विजुअल कंट्रोल रूम (वीसीआर) का काम पूरा हो जाएगा। इस काम के पूरा होते ही ट्रायल की तैयारी शुरू होगी।

फरवरी 2024 में उड़ानों का ट्रायल शुरू
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेनेलमेन ने बताया कि कंपनी ने तिमाही आधार पर निर्माण से जुड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं। बड़ी बात यह है कि फिलहाल कंपनी निर्धारित वक्त से पहले लक्ष्य हासिल कर रही है। अगर इसी रफ्तार से हवाईअड्डे का निर्माण चलता रहा तो फरवरी 2024 में हवाईअड्डे से उड़ानों का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। परियोजना से जुड़े आर्थिक पहलुओं पर पहले ही काम हो चुका है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा लिया है। जेवर एयरपोर्ट की प्राइवेट पार्टनरशिप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को स्विस कंपनी ने हिस्सेदारी दी है। कुछ पैसा लंबी अवधि के कर्ज पर लिया है।

नोएडा एयरपोर्ट को DXN नाम से जानेगी दुनिया
पूरी दुनियाभर में जितने भी एयरपोर्ट हैं। उनका एक कोड होता है, जिसको इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन देता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए तीन नाम भेजे गए थे। जिनमें से DXN नाम फाइनल किया गया है। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कोड वर्ड DXN (डीएक्सएन) होगा। नोएडा एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में डीएक्सएन नाम से जाना जाएगा। अगर आप फ्लाइट बुकिंग करते हो तो आपको डीएक्सएन एयरपोर्ट से बुकिंग करनी पड़ेगी।

एयर कंट्रोल टावर, टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का काम पूरा
नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। एयरपोर्ट के लिए एयर कंट्रोल टावर, टर्मिनल बिल्डिंग और लगभग रनवे का काम पूरा हो गया है। योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक दिन-रात नोएडा एयरपोर्ट की साइट पर काम चल रहा है। करीब 7800 कर्मचारी योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा करने के लिए मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.