रेयान इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस, फीस नहीं देने पर स्टूडेंट को प्रताड़ित करने का आरोप

Greater Noida : रेयान इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस, फीस नहीं देने पर स्टूडेंट को प्रताड़ित करने का आरोप

रेयान इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस, फीस नहीं देने पर स्टूडेंट को प्रताड़ित करने का आरोप

Tricity Today | रेयान इंटरनेशनल स्कूल

Greater Noida : शहर के एक नामी स्कूल को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चे की स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ थे। जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधक ने उनके बेटे को एग्जाम में बैठने नहीं दिया था। उनके बच्चे को स्कूल के द्वारा प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में बच्चे के पिता ने एसडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव से शिकायत की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा रेयान इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजकर जिला प्रशासन ने स्कूल से जवाब मांगा है। इसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर प्रजापति नामक एक व्यक्ति का बेटा रेयान इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है। सुंदर प्रजापति का कहना है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह अपने बच्चे की स्कूल फीस सही समय पर नहीं दे पाए थे। जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधक द्वारा उनके बच्चे का शोषण किया गया। स्कूल प्रबंधक ने उनके बच्चे को एग्जाम में बैठने नहीं दिया था। जिसकी वजह से उनको और उनके बेटे को काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी है।

स्कूल को नोटिस जारी
उनका कहना है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा उनके परिवार का शोषण किया गया है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी थी। अब गौतमबुद्ध नगर की एसडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव ने स्कूल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.