Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के मुतैना गांव के पास किसानों की 150 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। बताया जा रहा है कि नहर का पानी कटने से फसल बर्बाद हुई है। जलभराव के कारण फसलें सड़ कर खराब हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जानिए किन गांवों में पड़ रहा असर
गांव निवासी प्रदीप चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद जंगल में जलस्तर बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि नहर कटने से पड़ोसी भट्टा गांव के किसानों के खेतों में अधिक पानी जमा हो गया, जिससे भट्टा गांव के किसानों ने अपने जंगल का पानी काट दिया। इस कटान के कारण मुतैना गांव के किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं, जिनमें अधिकतर धान की फसलें शामिल हैं। धान की फसल पकने के काफी करीब थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
फसलें हो रहीं बर्बाद, सरकार दे मुआवजा
किसान रामवीर सिंह ने बताया कि उनकी 20 बीघा से अधिक धान की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की। वहीं, किसान कमल सिंह ने बताया कि बारिश के पानी से ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन भट्टा गांव के किसानों द्वारा पानी का रुख अपने जंगल की ओर मोड़ देने से फसलें नष्ट हो गईं।