केनरा बैंक के खिलाफ वैदपुरा गांव के लोगों ने किया हंगामा, कहा- यह राजेश पायलट की आखिरी निशानी है

Greater Noida West : केनरा बैंक के खिलाफ वैदपुरा गांव के लोगों ने किया हंगामा, कहा- यह राजेश पायलट की आखिरी निशानी है

केनरा बैंक के खिलाफ वैदपुरा गांव के लोगों ने किया हंगामा, कहा- यह राजेश पायलट की आखिरी निशानी है

Tricity Today | केनरा बैंक के खिलाफ वैदपुरा गांव के लोगों ने किया हंगामा

Greater Noida West (Sandeep Nagar) : राजेश पायलट के वैदपुरा गांव के लोगों ने केनरा बैंक के खिलाफ हंगामा किया है। दरअसल, वैदपुरा गांव में राजेश पायलट के द्वारा दी गई जमीन पर केनरा बैंक है। जिसको वैदपुरा गांव से हटाया जा रहा है। इसी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह बैंक राजेश पायलट की आखिरी निशानी है। हम किसी भी कीमत पर इस बैंक को गांव से बाहर नहीं निकलने देंगे। आपको बता दें कि केनरा बैंक को वैदपुरा गांव से हटाकर  मिल्क, खैरपुर, सादुल्लापुर और वेदपुरा के चौराहे पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इन 4 संस्थाओं के लिए राजेश पायलट ने दी थी जमीन
वैदपुरा गांव के निवासियों ने केनरा बैंक के मैनेजर को बताया कि बैंक, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर और सरकारी अस्पताल बनाने के लिए राजेश पायलट ने जमीन दी थी। इसी जमीन पर लोगों की सुविधाओं के लिए चारों संस्थाओं को बनाया गया। जिनमें से टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर और सरकारी अस्पताल बंद हो गया है। अब केवल केनरा बैंक ही बचा हुआ है, यह राजेश पायलट की आखिरी निशानी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बैंक को किसी भी कीमत पर गांव से बाहर नहीं जाने देंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.