Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में वैदपुरा कॉलेज में पिछले करीब एक महीने से बिजली गुल है। छात्र-छात्राएं बिना पंखे और कूलर के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज पर 12 लाख से अधिक का बिल बकाया है। जिसके चलते बिजली विभाग ने कॉलेज की लाइट काट दी है। इस कार्रवाई का जिले के प्रबुद्ध लोगों ने विरोध किया है।
कई सालों से जमा नहीं किया बिल
छात्र नेता मोहित नागर का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर के वैदपुरा गांव स्थित श्री संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज के छात्र भीषण गर्मी में बिना पंखे और कूलर के पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जिसके कारण बच्चे प्रतिदिन भीषण गर्मी में चक्कर आने से बीमार पड़ रहे हैं। राजेश पायलट की जन्मस्थली वैदपुरा में स्थित यह वही स्कूल है, जिसके प्रधानाचार्य पद को दादरी के वर्तमान विधायक भी सुशोभित कर चुके हैं।
लाखों रुपये का बिल बकाया
बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी एनपीसीएल का करीब 12 लाख 50 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया होने के कारण इस कॉलेज का बिजली कनेक्शन काटा गया है। पिछले कई सालों से महाविद्यालय का बिजली बिल न चुकाने के कारण इतनी बड़ी राशि का बिल बकाया है।